Tuesday, December 3, 2024
spot_img
More
    Homeआपका जिलापटनाBomb Blast: पटना सिविल कोर्ट में बम ब्लास्ट, दारोगा समेत तीन घायल

    Bomb Blast: पटना सिविल कोर्ट में बम ब्लास्ट, दारोगा समेत तीन घायल

    Patna Civil Court Bomb Blast: बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में शुक्रवार को बम धमाका होने का मामला सामने आया है. बम विस्फोट की इस घटना में एक दारोगा समेत दो अन्य पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. बड़ी बात यह है कि बम को सबूत के तौर पर कोर्ट में लाया गया था, ताकि संबंधित मामले के जज के सामने इसे पेश किया जा सके. लेकिन इसी दौरान बम फट गया.

    कोर्ट परिसर में मच गई अफरातफरी
    बम धमाके के बाद कोर्ट में अफरातफरी मच गई. जब धुआं छंट गया तो पता चला कि बम लाने वाले दारोगा जख्मी हो गए हैं. वहीं, धमाके की चपेट में दो अन्य पुलिसकर्मी भी आ गए. इस अजीबोगरीब घटना के दौरान कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया. एक बार तो सभी को लगा कि कोर्ट में कोई वारदात हो गई है. लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि यह एक हादसा था.

    सबूत के तौर पर कोर्ट में लाया गया था बम
    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को कोर्ट में एक केस के सबूत के तौर पर अगमकुआं थाने के सब-इंस्पेक्टर द्वारा बम लाया गया था. बम मामले में यह एक सबूत था, लेकिन इस दौरान अचानक बम फट गया और इस विस्फोट में अगमकुआं थाने के दारोगा जख्मी हो गए. साथ ही, दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. घायल दारोगा समेत पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया. दुर्घटना में घायल हुए दारोगा का नाम सुधीर कुमार बताया जा रहा है. वह अदालत में सबूत के तौर पर बम लेकर पहुंचे थे.

    अगमकुआं थाना क्षेत्र में बरामद हुआ था जिंदा बम
    बताया जा रहा है कि एक केस के दौरान अगमकुआं थाना क्षेत्र में एक जिंदा बम बरामद हुआ था. इसी मामले में अगमकुआं थाना के सब-इंस्पेक्टर सुधीर कुमार बम को सबूत के तौर पर अदालत में लाए थे, ताकि इसका सत्यापन हो सके. लेकिन पेशी से पहले ही बम फट गया. अब इस बात की जांच की जा रही है कि क्या बम को ठीक से डिफ्यूज नहीं किया गया था. पीरबहोर थाने की पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है.

    ये भी पढ़ें- Bihar Monsoon: बिहार में नदियां अपने उफान पर, बाढ़ सुरक्षा में तकनीक का इस्तेमाल

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments