Friday, April 11, 2025
spot_img
Homeराज्यबिहारBihar: शहीद परिवार के अपमान को लेकर बिहार विधानसभा में BJP का...

Bihar: शहीद परिवार के अपमान को लेकर बिहार विधानसभा में BJP का जोरदार हंगामा

Bihar News: पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की शुरूआत हंगामे से हुई. मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने वैशाली में गलवान घाटी में हुए शहीद के परिजनों का पुलिस द्वारा अपमान करने का मामला उठाया. भाजपा ने सेना पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की. बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. भाजपा के विधायकों ने सदन में नारेबाजी की.

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री ने सेना का अपमान किया है. उन्हें सदन में माफी मांगने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी. सिन्हा ने कहा कि मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि गलवान के शहीदों का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा. जेठुली गोलाकांड और छपरा में हत्या, अपहरण, लूट और दुष्कर्म का खेल हो रहा है, उस विषय पर सरकार को जवाब देना चाहिए. एक विशेष आयोग का गठन करना चाहिए. इस दौरान भाजपा के सदस्य वेल में आ गए और हंगामा करते रहे. विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्टिंग टेबल उठाने की कोशिश की और कुर्सी को इधर-उधर फेंक दिया.

विधानसभा अध्यक्ष इस दौरान विपक्षी सदस्यों से हंगामा नहीं करने की अपील करते रहे. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इस पर आपत्ति जताई. तेजस्वी यादव ने कहा कि दरअसल शहीद के परिजन ने जिस जमीन पर प्रतिमा बनाने का प्रस्ताव दिया वो किसी दलित की निजी जमीन थी, जो संभव नहीं था. सुनने में आ रहा है कि उनके पिता को गिरफ्तार किया गया है. हम भरोसा दिलाते हैं कि शहीदों का अपमान नहीं होगा. तेजस्वी यादव ने भाजपा को सो कॉल्ड देशभक्त कहा.

गौरतलब है कि वैशाली जिले में शहीद जवान जय किशोर सिंह की प्रतिमा लगाने के आरोप में उनके पिता को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उन्हें घसीटकर थाना लाया गया और फिर अदालत के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया.

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Controversy: शिक्षा मंत्री पर भड़के धर्मगुरु रामभद्राचार्य, कहा- बिहार में गुंडों की सरकार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments