BJP Uproar in Bihar Assembly: पटना: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा ने सदन में जबरदस्त हंगामा किया. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दिन के 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने चार्जशीटेड तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की. इस दौरान अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की.
भाजपा के विधायक तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए. इस दौरान सदस्य कुर्सी भी पटकने लगे. अध्यक्ष बार-बार सदस्यों को अपने स्थान पर जाने के लिए कहते रहे. भाजपा सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में भी नारे लगाए. अध्यक्ष ने कहा कि यह अशोभनीय है. जब भाजपा के विधायक नहीं रुके तो अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी.
विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चार्जशीटेड उपमुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री इस्तीफा क्यों नही ले रहे हैं. मुख्यमंत्री तो एफआईआर दर्ज होने पर ही मंत्री का इस्तीफा ले लेते थे. गौरतलब है कि सोमवार को भी तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा हुआ था और दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी.
(इनपुट-आईएएनएस)
यह भी पढ़ें- Gang Rape: मुजफ्फरपुर में नाबालिग से हैवानियत! जबरन शराब पिलाकर गैंगरेप, खेत में घंटों पड़ी रही पीड़िता