Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सआजाद के इस्तीफे पर BJP का तंज, कहा- देश हम जोड़ रहे...

    आजाद के इस्तीफे पर BJP का तंज, कहा- देश हम जोड़ रहे हैं, आप Congress जोड़ो ‘दरबारियों’

    BJP Attack on Congress: कांग्रेस से वरिष्ठ नेता व राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘‘भारत जोड़ने’’ का काम वह कर रही है इसलिए उसके (कांग्रेस के) ‘दरबारियों’ को ‘कांग्रेस जोड़ो’ अभियान चलाना चाहिए. बता दें कि आजाद ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. पहले से ही संकट में घिरी कांग्रेस को आजाद के इस्तीफे से एक और झटका लगा है. इससे पहले भी कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं.

    पार्टी में बदलाव की मांग करने वाले जी-23 समूह में शामिल आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे पांच पृष्ठ के त्यागपत्र के अंतिम पृष्ठ पर अन्य बातों के साथ यह भी कहा कि पार्टी नेतृत्व को ‘भारत जोड़ो’ यात्रा निकालने से पहले ‘कांग्रेस जोड़ो’ की कवायद करनी चाहिए थी. भाजपा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर आजाद के पत्र के पांचवें पृष्ठ को साझा किया और ‘कांग्रेस जोड़ो’ के सुझाव वाले हिस्से को रेखांकित करते हुए कहा, ‘‘देश हम जोड़ रहे हैं, आप कांग्रेस जोड़ो ‘दरबारियों’.’’

    आजाद से पूर्व, कांग्रेस छोड़ चुके कई नेता पहले से ही आरोप लगा चुके हैं कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व ‘दरबारियों’ से घिरा हुआ है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक ट्वीट कर कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘कांग्रेस दरबार’ ऐसे किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं कर सकता जो आजाद हो, वह सिर्फ गुलाम चाहता है. उन्होंने कहा, ‘‘पांच साल पहले मैंने कहा था- कांग्रेस शुद्ध रूप से परिवार है और वह कामकाजी प्रदर्शन से ऊपर है, वहां आंतरिक लोकतंत्र नहीं है, कोई जवाबदेही नहीं है और वहां चापलूसी को प्रतिभा से अधिक वरीयता दी जाती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं एक बार फिर सही साबित हुआ हूं.’’

    (इनपुट-भाषा)

    ये भी पढ़ें- कांग्रेस में चुनाव एक दिखावा, राहुल गांधी अपरिपक्व नेता : गुलाम नबी आजाद

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments