Bihar Caste Census: भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने बिहार की नीतीश-तेजस्वी सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए इसे फेक और पिछड़े व अति-पिछड़े समाज के साथ बेईमानी करार दिया है. मालवीय ने जातीय सर्वे के आंकड़ों को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “अगर बिहार के जातीय सर्वे के आंकड़ों को गौर से देखें तो बिहार की जातीय गणना का योग 100 प्रतिशत दिखाया गया है. उसी तरह सभी धर्मों के लोगों का योग भी 100 प्रतिशत है.”
अमित मालवीय ने कहा कि या तो यह सर्वे भ्रामक है, गलत है या फिर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने लगभग सभी अल्पसंख्यकों को पिछड़ा या अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करके हिंदू समाज के वंचित वर्ग के साथ अन्याय किया है.
मालवीय ने आगे कहा, “बाबा साहेब ने कहा था कि धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं हो सकता है. मंडल कमीशन ने भी स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पिछड़े हिंदू समाज से धर्मांतरण करके अल्पसंख्यक वर्ग में शामिल हुए लोगों को ही सिर्फ आरक्षण का लाभ मिलेगा, सभी अल्पसंख्यकों को नहीं. यह सर्वे फेक है और पिछड़े व अति-पिछड़े समाज के साथ बेईमानी भी.”
(इनपुट-आईएएनएस)
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ठाकुर जाति के अपमान के लिए माफी मांगें तेजस्वी यादव- सुशील मोदी