Swati Maliwal Molestation Case: नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर दावा किया कि ये आरोप राष्ट्रीय राजधानी को बदनाम करने के लिए दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा है. इसी के साथ लेखी भी इस मामले को लेकर ‘आप’ की आलोचना करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं की सूची में शामिल हो गईं. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि वह ‘‘दिल्ली को बदनाम और बर्बाद करने के लिए किस हद तक जाएंगे.’’
लेखी ने दावा किया कि जिस व्यक्ति पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है, वह ‘आप’ सदस्य है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये आरोप दिल्ली को बदनाम करने की साजिश के तहत लगाए गए हैं. भाजपा नेताओं का आरोप है कि ‘आप’ सरकार द्वारा नियुक्त मालीवाल ने केंद्र के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस को निशाना बनाने के लिए जानबूझकर इस घटना की पृष्ठभूमि तैयार की.
मालीवाल ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बाहर नशे में धुत एक कार सवार ने उनके साथ छेड़छाड़ की और फिर उन्हें अपनी गाड़ी से 10-15 मीटर तक घसीटा. मालीवाल का दावा है कि गाड़ी की खिड़की में उनका हाथ फंस गया था, तभी वाहन चालक ने कार आगे बढ़ा दी. इस मामले में 47 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. भाजपा नेता मनोज तिवारी, शाजिया इल्मी और वीरेंद्र सचदेवा ने आरोपी के ‘आप’ से कथित रूप से संबंधित होने को लेकर पार्टी पर निशाना साधा था.
(इनपुट:पीटीआई-भाषा)
ये भी पढ़ें: पेशाब कांड में DGCA का बड़ा एक्शन, Air India पर लगाया 30 लाख का जुर्माना