Begusarai Shootout: बिहार के बेगूसराय जिले में हुए गोलीकांड के विरोध में भाजपा ने बुधवार को बाजार बंद रखने का आह्वान किया है. बीजेपी ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि बिहार में अपराधियों की सरकार है. यहां अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है और राज्य में महागठबंधन सरकार के गठन के बाद से ही जंगलराज का दौर वापस आ गया है.
केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से लोकसभा सांसद गिरिराज सिंह ने बेगूसराय पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने से पहले नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में जब से यह महागठबंधन की सरकार बनी है तब से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है. केंद्रीय मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्वयं सामने आकर इस गोलीकांड की घटना पर बयान देने की मांग की. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों की सरकार है, राज्य के मंत्री अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं.
गिरिराज सिंह ने सत्ता के लिए नीतीश कुमार पर बिहार में जंगलराज को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए आशंका जताई कि अगर यही माहौल रहा तो फिर बिहार में बेगूसराय जैसी आपराधिक घटना रोज होगी. गिरिराज सिंह ने बिहार में जंगलराज रिटर्न की बात कहते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले खुद जंगलराज कहा करते थे, लेकिन महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उन्होंने जंगलराज की परिभाषा ही बदल दी है. अब वो इस जंगलराज को जनता राज बता रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि वो सच बोलकर अगर इसे जंगल राज कहेंगे तो तेजस्वी यादव उन्हें गद्दी से उतार देंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसे जनता का राज बता रहे हैं तो उन्हे बताना चाहिए कि फिर जंगल राज किसे कहेंगे.
वहीं, भाजपा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते कहा कि बिहार संभल नहीं रहा है और चले हैं देश संभालने. उन्हों कहा कि सीएम नीतीश कुमार उर्फ कुर्सी कुमार जब-जब कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करते हैं तब राज्य में आपराधिक घटनाएं बढ़ जाती हैं. विजय सिन्हा गोलीबारी से जख्मी हुए लोगों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि बेहतर इलाज होगा. उन्होंने जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह से घायलों का ध्यान रखने को कहा है. गौरतलब है कि मंगलवार की शाम दो बाइक सवार सनकी अपराधियों ने सड़क पर घूम-घूम कर 11 लोगों को गोली मार दी थी. इस घटना में एक युवक की मौत हो चुकी है.
(इनपुट-आईएएनएस)