Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यदिल्लीDelhi Liquor Scam: बीजेपी ने जारी किया स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो, आप...

    Delhi Liquor Scam: बीजेपी ने जारी किया स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो, आप सरकार पर लगाए बड़े आरोप

    Delhi Excise Policy Scam: भाजपा ने दिल्ली में शराब घोटाले के आरोपी सन्नी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह के स्टिंग का वीडियो जारी करते हुए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर कमीशन का मोटा पैसा लेने का आरोप लगाया है. स्टिंग ऑपरेशन के एक वीडियो को जारी करते हुए भाजपा ने यह दावा किया कि आने वाले दिनों में इस तरह के कई वीडियो सामने आएंगे. भाजपा मुख्यालय में स्टिंग ऑपरेशन के इस वीडियो को जारी करते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि शराब घोटाले में सीबीआई के आरोपी नंबर 13 सन्नी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह इस स्टिंग वीडियो में यह साफ-साफ कहते नजर आ रहे हैं कि कमीशन का पैसा अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को दिया गया. पात्रा ने आरोप लगाया कि इस घोटाले में मोटा माल केजरीवाल और सिसोदिया ने कमाया है.

    पात्रा ने कहा कि हम लगातार केजरीवाल और सिसोदिया से यह सवाल पूछ रहे थे कि ठेकेदारों को मिलने वाले कमीशन को 2 से 12 प्रतिशत क्यों कर दिया? बिना कैबिनेट की मंजूरी के अपने चहेते ठेकेदारों के 144 करोड़ रुपये क्यों माफ किए? ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका क्यों दिया गया? उनकी तरफ से इन सवालों का कोई जवाब नहीं आया लेकिन स्टिंग मास्टर (केजरीवाल) के इस स्टिंग से यह साबित हो गया कि जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की शपथ खाकर आए थे वो आज कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी के रूप में सामने आए हैं और यह भी सच साबित हो गया कि यह बेवड़ी सरकार है.

    भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस स्टिंग वीडियो से यह भी साफ नजर आ रहा है कि किस प्रकार लोग मोटी दलाली देने के लिए केजरीवाल और सिसोदिया के पास जाते थे और मोटा कमीशन लेकर इन लोगों ने अपने मुनाफे के लिए और दिल्ली को नुकसान में ढ़केलने के लिए नई आबकारी नीति लेकर आए. इस स्टिंग का हवाला देते हुए पात्रा ने कहा कि नई शराब नीति से जो लूट मची हुई थी उसका आज खुलासा हो गया है. 80 प्रतिशत फायदे की राशि को दिल्ली की जनता की जेब से निकाल कर मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने दलाली के माध्यम से अपनी जेब में डाला. ठेकेदारों से कमीशन लेने के बाद केजरीवाल और सिसोदिया ने अपने मित्रों को खुली छूट दे दी कि उन्हें दिल्ली की जनता के साथ जो करना है करें. ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को बुला-बुला कर ठेके दिए गए. पूरे मामले में व्हाइट मनी को ब्लैक मनी में कन्वर्ट कर केजरीवाल और सिसोदिया तक पैसा पहुंचाया जाता था.

    पात्रा ने शराब के ठेके लेने वाले अन्य कारोबारियों से भी सामने आकर बिना डरे वीडियो जारी करने का भी आह्वान किया. भाजपा मुख्यालय में स्टिंग ऑपरेशन दिखाने के बाद आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए दिल्ली से लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार से जितने सवाल हम पूछते थे, उन सभी सवालों के जवाब इस स्टिंग ऑपरेशन के जरिए मिल गया है और आज ये भी साफ हो गया है कि जो रेवेन्यू दिल्ली सरकार को आता था वो क्यों शराब व्यापारियों को दिया जाता था, क्योंकि यह पैसा भ्रष्टाचार के जरिए घुमकर इन्हीं की जेब में जाता था.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Teacher’s Day: राष्ट्रपति मुर्मू ने मातृभाषा में पढ़ाई की वकालत की, 46 चुनिंदा शिक्षकों को किया सम्मानित

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments