Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2023: पटना: बिहार विधानसभा सचिवालय अंतर्गत सिक्योरिटी गार्ड (सुरक्षा प्रहरी) के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, यानी 25 अप्रैल 2023 से शुरू की जानी है. ऑफिशियल वेबसाइट पर सुबह 11 बजे से एप्लीकेशन लिंक एक्टिव किया जाएगा. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, vidhansabha.bih.nic.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकेंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 मई 2023 है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 69 पदों को भरा जाना है.
जानें कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती के लिए वैसे अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है. जहां तक आयु सीमा की बात है तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 अगस्त 2022 के अनुसार की जाएगी. योग्यता मानदंड की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ये है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापदंड के आधार पर किया जाएगा. चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये है वेतनमान
वेतन स्तर-3 (Rs. 21,700-69,100 + नियमानुसार अन्य अनुमान्य भत्ते)
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें डिटेल नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- EPFO Recruitment 2023: 12वीं पास के लिए गोल्डन चांस, ईपीएफओ ने निकाली स्टेनोग्राफर की वैकेंसी