Monday, September 23, 2024
spot_img
More
    Homeआपका जिलापटनापटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

    पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

    Bihar Teacher Candidates Protest: पटना: बिहार सरकार की नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के तहत भर्ती प्रक्रिया में डोमिसाइल नीति को हटाए जाने से भड़के शिक्षक अभ्यर्थी राजधानी पटना की सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया. इस दौरान उनकी पुलिस के साथ हाथापाई हुई. इसके बाद शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया.

    राज्य में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 1.70 लाख शिक्षकों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है. इस नियुक्ति में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों के भाग लेने की छूट दिए जाने को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी नाराज हैं. इसके विरोध में शिक्षक अभ्यर्थियों ने शनिवार से आंदोलन की शुरुआत कर दी. पूरे राज्य के सैकड़ों अभ्यर्थी सुबह पटना के जेपी गोलंबर पहुंचे और बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के बैनर तले राजभवन की ओर बढ़े.

    शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन की सूचना को लेकर पुलिस पहले से ही तैयार थी. प्रदर्शनकारियों के डाक बंगला चौराहा पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों के हाथापाई होने और फिर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की सूचना है.

    प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि एक तो शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो रही और अब स्थानीयता की अर्हता को हटा देना अभ्यर्थियों पर अत्याचार है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने बिहार के छात्रों को लेकर जो बयान दिया, वह भी सही नहीं है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी भी दी की जब तक इस संशोधन को वापस नहीं लिया जाता आंदोलन जारी रहेगा.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- बिहार सरकार के लिए गले का फांस बनी नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली, नए संशोधन ने आग में डाला घी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments