Bihar Student Missing in Kota: राजस्थान के कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र के लापता होने की खबर सामने आई है. छात्र अमन कुमार सिंह (19) बिहार का निवासी है. पुलिस ने अमन के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है और उसकी तलाश जारी है. यह मामला कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र का है. छात्र बूंदी रोड के एग्जॉटिका गार्डन के पीछे स्वर्ण विहार में नीट की तैयारी के लिए कोचिंग कर रहा था.
छात्र के कमरे से एक नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने नीट की परीक्षा अच्छा नहीं जाने की बात कही है. इसी के साथ उसने लिखा है कि उसे बैराज के पास खोज लिया जाए. कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि लापता 19 साल के छात्र का नाम अमन कुमार सिंह है. वह बिहार का रहने वाला है. वह दो साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था.
थाना अधिकारी ने बताया कि कमरे से बरामद नोट में छात्र ने पेपर अच्छा नहीं होने की भी बात लिखी है. रविवार तड़के करीब दो से ढ़ाई बजे के बीच छात्र कमरे से गायब हो गया. छात्र की तलाश की जा रही है. उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है.
(इनपुट-आईएएनएस)
यह भी पढ़ें- CTET July 2024: सीटीईटी परीक्षा 7 जुलाई को, तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देना आवश्यक