Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    HomeएजुकेशनBihar School Summer Vacation: स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित, कुल 23...

    Bihar School Summer Vacation: स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित, कुल 23 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

    Bihar School Summer Vacation: बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी है. राज्य के कई जिलों में पारा 45-46 डिग्री के पार चला गया है. इस बीच, शिक्षा विभाग (Education Department) ने राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. इस बार राज्य के स्कूलों में 23 दिनों तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी.

    बच्चों को 21 मई तक ही जाना होगा स्कूल
    शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 23 मई से 14 जून, 2022 तक समर वेकेशन रहेगा. इस संबंध में सभी जिलों के डीएम और डीईओ को पत्र जारी कर दिया गया है. बता दें कि बच्चों को 21 मई तक ही स्कूल जाना होगा, क्योंकि 22 मई को रविवार (Sunday) होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे.

    फिलहाल मॉर्निंग शिफ्ट में चल रहे हैं स्कूल
    इससे पहले, बिहार में प्रचंड गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय घटाया गया था. इन दिनों स्कूलों का संचालन मॉर्निंग शिफ्ट में किया जा रहा है और कई जिलों में फिलहाल सुबह 10:45 बजे तक ही कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. वहीं, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने कहा था कि जरूरत पड़ी तो समय से पहले ही स्कूलों में गर्मी की छुट्टी (Summer Vacation) की घोषणा की जा सकती है.

    23 मई से गर्मी की छुट्टी के पक्ष में नहीं हैं प्राइवेट स्कूल
    इधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य के कई प्राइवेट स्कूल फिलहाल छुट्टियों के पक्ष में नहीं हैं. उनका कहना है कि Covid के कारण पहले ही स्कूल बंद रहे, जिससे बच्चों का सिलेबस पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में, सिलेबस पूरा हो जाने के बाद ही गर्मी की छुट्टी दी जानी चाहिए. बहरहाल, शिक्षा विभाग ने अब आदेश जारी कर दिया है जो सभी सरकारी व निजी विद्यालयों पर लागू होगा.

    ये भी पढ़ें- JAC 10th, 12th Result Date 2022: ऐसे चेक कर सकेंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, डेट पर ये है अपडेट

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments