Bihar Rajya Sabha Election 2022: बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने चुनाव की घोषणा कर दी है. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के लिए 24 मई 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. वहीं 31 मई तक उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया होगी.
नाम वापसी की लास्ट डेट 3 जून
बता दें कि 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार के नाम वापसी की आखिरी तारीख 3 जून है. यानी कि 3 जून तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे.
10 जून है मतदान की तिथि
राज्यसभा की 5 सीटों के लिए 10 जून को मतदान (Voting) किए जाएंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. इसके बाद, इसी दिन शाम 5 बजे से काउंटिंग की जाएगी. पूरी प्रक्रिया 13 जून तक समाप्त हो जाएगी.
7 जुलाई को समाप्त हो रहा है कार्यकाल
राज्यसभा की जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनके सदस्यों का कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है. केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता आरसीपी सिंह समेत राजद की मीसा भारती, बीजेपी के गोपाल नारायण सिंह, सतीश चंद्र दुबे के साथ-साथ शरद यादव की सीट शामिल है. गौरतलब है कि शरद यादव की सीट 4 दिसंबर 2017 से ही रिक्त मानी जा रही है.