Bihar News: पूर्णिया: बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘3 इडियट्स’ के सबप्लॉट को वास्तविक जीवन में दोहराने की कोशिश ने एक गर्भवती महिला की जान ले ली. गर्भवती महिला का स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ वीडियो कॉल पर ऑपरेशन के कारण दुखद अंत हुआ. बिहार के पूर्णिया जिले में एक प्रेगनेंट महिला की मौत हो गई. मालती देवी (22) नाम की गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद पूर्णिया के लाइन बाजार इलाके के समर्पण प्रसूति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय स्त्री रोग विशेषज्ञ सीमा कुमारी शहर से बाहर थीं. उसके बावजूद अस्पताल प्रशासन द्वारा महिला को भर्ती कर ऑपरेशन किया गया.
जैसा कि मालती को तीव्र प्रसव पीड़ा हो रही थी, नर्सों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों ने सीमा कुमारी से परामर्श किया और प्रसव को संभव बनाने के लिए ऑपरेशन को आगे बढ़ाने का फैसला किया. वे मालती को ऑपरेशन थियेटर में ले गए और ऑपरेशन के लिए एक नर्स को नियुक्त किया. वीडियो कॉल के जरिए नर्स को हिदायत दी गई और उसने ऑपरेशन किया, लेकिन अनजाने में महिला के पेट की एक अहम नस कट गई, जिससे उसकी की मौत हो गई.
महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. नवजात जीवित और स्वस्थ हैं. घटना के बाद मंगलवार को मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. जैसे ही स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई, खजांची सहायक थाने के एसएचओ रंजीत कुमार अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और व्यवस्था बहाल की.
(इनपुट-आईएएनएस)
यह भी पढ़ें- Bihar: पूर्णिया डबल मर्डर केस में 35 दोषियों को थोक में मिली उम्रकैद की सजा