Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सतेजस्वी ने 'डबल इंजन' सरकार पर किए सवाल तो बीजेपी, जेडीयू ने...

    तेजस्वी ने ‘डबल इंजन’ सरकार पर किए सवाल तो बीजेपी, जेडीयू ने 118 नरसंहारों का मांगा हिसाब

    Bihar Politics: पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र और बिहार सरकार पर बिहार के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाते हुए सवाल किया तो भाजपा और जदयू ने भी राजद सरकार में 118 नरसंहार के हिसाब मांग लिए. राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, “बिहार ने मोदी जी को 40 में से 39 सांसद दिए. केंद्र में 10 साल से भाजपा सरकार, 17 साल से बिहार में सरकार, केंद्र में मंत्री. दिल्ली में इनका शासन, पटना में इनका शासन-प्रशासन. सीबीआई, ईडी, आईटी और मीडिया का एक वर्ग इनके साथ, बड़े पूंजीपति भी इनके साथ. फिर बिहार के युवाओं को नौकरी देने, विशेष राज्य का दर्जा देने, विशेष पैकेज देने, बिहार में इंडस्ट्री लगाने के लिए और क्या चाहिए?”

    तेजस्वी ने आगे कहा कि इतने सांसद और डबल इंजन सरकार के बावजूद भी आप बिहार को कुछ ना देकर, उल्टा बिहारियों को ही भला-बुरा कहने बिहार आते हैं तो अबकी बार बिहारी आपको कड़ा सबक सिखाएंगे. तेजस्वी के इस बयान को लेकर भाजपा और जदयू ने पलटवार करने में देरी नहीं की. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा, “बिहार में हुए 118 नरसंहार का दो जवाब, मां-बाप के राज का दो हिसाब. जवाब और हिसाब के बीच राजनीति की जो दूसरी पीढ़ी आई है, तो कौन है गुनहगार. इसमें दलित, शोषित, सामान्य समुदाय के लोगों का कत्लेआम मच गया था. कौन है इसके लिए जिम्मेदार.”

    Advertisement

    इधर, भाजपा के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने भी तेजस्वी और रोहिणी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें बिहार की अगली पीढ़ी को यह भी बताना चाहिए कि उनके माता-पिता के 15 वर्ष के राजकाज में 118 नरसंहार हुए थे बिहार में. जिसका नाम लालू राज-राबड़ी राज था. वही राज था माफिया राज, गुंडाराज, नरसंहारों का राज और उसी राज के राजकुमार और राजकुमारी हैं ये दोनों.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: चिराग के लिए जमुई में अपनी पार्टी का ‘चिराग’ जलाए रखना बड़ी चुनौती

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments