Bihar Politics: पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में हो रहे अपराध का मुद्दा उठाया, तो जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की टिप्पणी गौर करने लायक नहीं है, क्योंकि वह मौजूदा समय में देश के अंदर नहीं, देश के बाहर हैं. नीरज कुमार ने कहा, तेजस्वी यादव ने 5 सितंबर को ट्वीट किया था. ट्वीट में उन्होंने कुछ आपराधिक घटनाओं के बारे में जिक्र किया था. इसमें कुछ घटनाएं ऐसी थीं, जो हुई ही नहीं थीं. नीरज कुमार ने तेजस्वी से आग्रह किया कि अपराध की घटना का पूरा ब्योरा दें. जिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, उस थाने के बारे में बताएं.
नीरज कुमार ने कहा कि राघोपुर के 23 गांव बाढ़ से जूझ रहे हैं. यहां के लोगों ने आपको वोट दिया, उनका गुनाह क्या है, जो आप उन्हें दर्शन नहीं दे रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हजारों लोगों को भोजन की व्यवस्था करवा रहे हैं. नाव, एंबुलेंस की व्यवस्था की गई. क्या आपने तय कर लिया है कि राघोपुर की जनता साल 2025 में आपको पॉलिटिकल एंबुलेंस पर भेज दे.
बता दें कि तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुरुवार को भी पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा, “सुशासन का तथ्य, राम नाम सत्य”. बिहार में घटित कुछ दिनों की चंद आपराधिक घटनाएं. अब यह मत कहना कि बिहार में जंगलराज है, नहीं तो कयामत आ जाएगी. तेजस्वी यादव ने 143 आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया. तेजस्वी ने लिखा, बेगूसराय में बुजुर्ग की हत्या हुई. मधुबनी में पूजा देखने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या हुई. पटना में बिहटा में मछली पकड़ने गए युवक की गोली मारकर हत्या हुई. पश्चिमी चंपारण से लेकर रोहतास तक कई हत्याओं का जिक्र तेजस्वी ने पोस्ट में किया.
(इनपुट-आईएएनएस)
यह भी पढ़ें- BPSC Integrated 70th CCE: बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए 28 सितंबर से आवेदन, 1957 वैकेंसी