Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सCBI की रेड के बाद लालू के लाल की हुंकार, कहा- यादव...

    CBI की रेड के बाद लालू के लाल की हुंकार, कहा- यादव की ताकत से डोलता है पूरा ब्रह्मांड

    पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पटना सहित अन्य 17 ठिकानों पर CBI की रेड के बाद बिहार में सियासत गरमाई हुई है. राजद ने इसे बीजेपी की साजिश बताते हुआ वार किया है तो BJP भी पलटवार करने से नहीं चूकी. वहीं, लालू परिवार के कई सदस्यों ने सीबीआई की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है. तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्य सहित अन्य ने सीबीआई की तरफ से की गई कार्रवाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है.

    तेज प्रताप ने बताई यादवों की ताकत
    लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यादव की ताकत से पूरा ब्रह्मांड डोलता है. ये हम नहीं हमारा इतिहास बोलता है. जय यदुवंशी. ट्वीट के साथ उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप की तस्वीर भी साझा की है. इससे पहले, शुक्रवार को भी तेज प्रताप ने ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि हम यदुवंशी लोग गाय पालने वाले लोग हैं. हमारे यहां गोबर बहुत सारा है, ले जाओगे क्या?

    तेजस्वी के ट्वीट को किया रीट्वीट
    बता दें कि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के ट्वीट को भी रीट्वीट किया है. जिसमें तेजस्वी ने लिखा है कि सत्य व तथ्य का मार्ग वह अग्निपथ है जिस पर चलना कठिन है, पर असंभव नहीं. देर से ही सही, लेकिन विजय सदैव सत्य की ही होती है. लड़ रहे हैं, जीत रहे हैं. लड़ते रहेंगे, जीतते रहेंगे. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि ऐ हवा जाकर कह दो दिल्ली के दरबारों से, नहीं डरा है नहीं डरेगा लालू इन सरकारों से.

    शुक्रवार को CBI की टीम ने मारी थी रेड
    गौरतलब है कि सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास समेत लालू से जुड़े 17 ठिकानों पर रेड मारी थी. इस दौरान सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में राबड़ी आवास के बाहर RJD समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था. पूरा मामला लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान भर्ती घोटाले से जुड़ा बताया जा रहा है. आरोप है कि लालू जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने अपने कई परिचितों को रेलवे में नौकरी दी थी. इसके बदले उनके परिवार के सदस्यों को सस्ती कीमत पर जमीन दी गई. सीबीआई को शक है कि इस मामले में शायद जमीन खरीदने के एवज में पैसे भी नहीं दिए गए.

    ये भी पढ़ें- Bihar News: राबड़ी देवी आवास समेत लालू यादव के 17 ठिकानों पर CBI की रेड, जानें मामला

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments