Politics in Bihar: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने बयानों और विरोधियों पर हमले को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. इधर जनशक्ति यात्रा के तीसरे चरण में गया पहुंचने पर उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही, उन्होंने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय महासचिव दानिश रिजवान पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.
हम नेता के बयान से क्रोध में हैं तेजप्रताप
दरअसल, राज्यसभा चुनाव में मीसा भारती (Misa Bharti) के नाम की चर्चा पर दानिश रिजवान ने हाल ही में कहा था कि लालू यादव को मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को मौका देना चाहिए. मीसा भारती की राज्यसभा उम्मीदवारी पर हम नेता की इस प्रतिक्रिया से तेजप्रताप गुस्से में हैं. उन्होंने कहा कि मीसा भारती मेरी बहन हैं और हमें राखी बांधती हैं. राखी की लाज बचाने के लिए जरूरत पड़ी तो सुदर्शन चक्र भी उठा लूंगा. उन्होंने कहा कि मैं सुदर्शन चक्र से विरोधियों को जवाब देना जानता हूं.
कमंडल लेकर हरिद्वार जाएं नीतीश कुमार- तेजप्रताप
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोलते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को मेरे पिता लालू यादव (Lau Prasad Yadav) ने राजनीति में जिंदा किया. उसके बाद भी अगर बीजेपी नीतीश कुमार को परेशान कर रही है और वह कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें हाथ में कमंडल लेकर हरिद्वार (Haridwar) जाना चाहिए. मैं अपनी ओर से उनके लिए भगवत गीता भेजूंगा.
राहुल गांधी को भी दिया संदेश
तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी मौजूदा हालात पर संदेश देते हुए कहा कि भाजपा (BJP) को हराने के लिए सभी समाजवादी पार्टियों और समान विचारधारा वाले लोगों को एक मंच पर आना होगा, तभी भाजपा को हराया जा सकता है. पूरे देश में भ्रष्टाचार और महंगाई चरम पर है, इसके खिलाफ सभी को एक साथ खड़ा होना होगा. उन्होंने राहुल गांधी को यह भी सलाह दी कि कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी के हाथ में दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Caste Census in Bihar : जातीय जनगणना पर सीएम नीतीश ने कही बड़ी बात