Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सBihar Politics: पीके का तेजस्वी पर जोरदार निशाना, कहा- सीएम का बेटा...

    Bihar Politics: पीके का तेजस्वी पर जोरदार निशाना, कहा- सीएम का बेटा होते हुए भी 10वीं पास नहीं कर पाए

    Bihar Politics: समस्तीपुर: चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों अपनी जनसुराज यात्रा के जरिए बिहार की राजनीति में अपनी पहचान बनाने में जुटे हैं. यात्रा के क्रम में समस्तीपुर पहुंचे किशोर ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. जिनके मां-बाबू 15 सालों तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे, उन्होेंने एक रोजगार तो दिया नहीं.

    किशोर ने कहा कि तेजस्वी ने कहा था कि हम जब सरकार में आएंगे तो पहली कैबिनेट में पहले सिग्नेचर से ही 10 लाख नौकरी दे देंगे. ये तेजस्वी की अज्ञानता को दिखाता है कि यदि आप 10 लाख नौकरी दे रहे हैं तो पहली कैबिनेट में एक सिग्नेचर करके कैसे 10 लाख नौकरियां दे देंगे? तेजस्वी ने चुनाव-प्रचार के दौरान पूरे बिहार में घूम-घूमकर लोगों से कहा था कि पहली ही कैबिनेट में पहला ही सिग्नेचर करेंगे और 10 लाख लोगों को नौकरियां मिल जाएंगी.

    पीके ने सवाल पूछा कि कैबिनेट की बैठक ही नहीं हो रही या कलम की स्याही सूख गई है? अगर आप मुख्यमंत्री के लड़के होते हुए भी 10वीं पास नहीं कर पाएं हैं तो आपको कलम चलाना कितना आता होगा, इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है. प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बिहार के युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने भी पिछले साल 15 अगस्त को गांधी मैदान में कहा था कि अगले एक साल में 10 लाख नौकरी देंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में घटी गरीबी, श्रेय लेने की मची होड़

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments