Thursday, December 5, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सBihar Politics: पुलिस मेरी सुरक्षा के साथ कर रही है खिलवाड़- पप्पू...

    Bihar Politics: पुलिस मेरी सुरक्षा के साथ कर रही है खिलवाड़- पप्पू यादव

    Pappu Yadav News: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पुलिस पर सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्‍हें 26 बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, इनमें विदेश से भी कॉल आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मेरी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है. निर्दलीय सांसद ने पुलिस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अब तक 26 बार जान से मारने की धमकी म‍ि‍ल चुकी है. मलेशिया, पाकिस्तान, नेपाल से धमकी मिली है, उस पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाया है, तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ़्तार करे. पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है, झूठ फैलाकर आरोप‍ियों को शह दे रही है.”

    पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए लिखा कि आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है. वह वही व्यवहार कर रही है, जो दिवंगत कांग्रेस एमएलए हेमंत शाही को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने किया था. उन पर घायल होने की नौटंकी का आरोप लगाया, बाद में इलाज के दौरान हेमंत की मृत्यु हो गई थी. पुनः वही हो रहा है. इससे पहले निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा जान मारने की धमकी देने वाले मामले का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि सांसद के सहयोगियों ने ही सुरक्षा लेने को लेकर साजिश रची थी.

    Advertisement

    पुलिस ने सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि पप्पू यादव को सुरक्षा दिलाने के लिए उनके लोगों ने ही पैसे का प्रलोभन देकर आरोपी से वीडियो शूट कराया था.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Delhi Politics: क्या दिल्ली में बिना सीएम फेस के चुनाव लड़ेगी बीजेपी? पार्टी का क्या हो सकता है प्लान?

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments