Bihar Politics: पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर पलटवार किया. सीएम ने कहा कि चौधरी के पास बुद्धि नहीं है और उन्हें वास्तव में वह करने की कोशिश करनी चाहिए जो वे कह रहे हैं. टिप्पणियों पर खेद और चिंता व्यक्त करते हुए, कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी आज भाजपा में कई नेताओं के विपरीत सभ्य तरीके से बात करते थे. सीएम नीतीश ने कहा, “यदि वह ऐसा कह रहे हैं, तो उन्हें ऐसा करने के लिए कहें. ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने वालों के पास दिमाग नहीं है.”
#WATCH | On Bihar BJP chief Samrat Choudhary’s “mitti mein mila denge” remark for Nitish Kumar Govt in the state, CM says, “If he is saying that, tell him to do it. Those who use such words have no brain…” pic.twitter.com/BwL7rXPpWW
— ANI (@ANI) April 23, 2023
इससे पहले, चौधरी ने सीएम नीतीश पर यह कहते हुए हमला किया था कि वह बार-बार यू-टर्न लेते हैं और जो कहते हैं उसे नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री बनने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें पांच बार समर्थन दिया. ऐसा तब भी किया गया, जब 2020 के चुनावों के दौरान उनकी लोकप्रियता में कमी आई थी.”
बीजेपी नेता ने आगे बड़े ही कड़े शब्दों में कहा कि बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता नीतीश कुमार के हर यू-टर्न का मुंहतोड़ जवाब देगा. चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को राजनीतिक रूप से मिट्टी में मिला देंगे, ठीक वैसे ही जैसे भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में माफिया खत्म हो रहे हैं. उन्होंने सभी से 2024 और 2025 के चुनावों तक ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध होने का आग्रह किया.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने दी ईद की शुभकामनाएं, नमाज के बाद खाई सेवई, कहा- भाईचारा कायम रहे, आज पॉलिटिक्स नहीं