Friday, April 4, 2025
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सBihar Politics: अल्पसंख्यक समाज जेडीयू को वोट नहीं देता- ललन सिंह

    Bihar Politics: अल्पसंख्यक समाज जेडीयू को वोट नहीं देता- ललन सिंह

    Bihar Politics: केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री व जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि अल्पसंख्यक समाज जेडीयू को वोट नहीं देता है. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने एक बयान में कहा, “नीतीश कुमार ने महादलित वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया. बिहार में अल्पसंख्यक समुदाय की क्या स्थिति थी? लालू और राबड़ी देवी के राज में बिहार में मदरसा के टीचरों को 7000 रुपये मिलते थे, लेकिन आज मदरसा के शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का पैसा मिलता है. हालांकि, अब अल्पसंख्यक समाज के लोग नीतीश कुमार को वोट नहीं देते हैं.”

    ललन सिंह ने आगे कहा, “मैं उनसे यही कहूंगा कि वह किसी भी गलतफहमी में ना रहें, क्योंकि नीतीश कुमार की सोच है कि कोई उनको वोट दे या नहीं, लेकिन हम बिहार के लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसीलिए हम काम करते हैं. पिछले 19 वर्षों में नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए काम किया है, जो बिहार के इतिहास में एक बड़ा उदाहरण है. मगर यह लोग वोट उसको देते हैं, जिन्होंने अल्पसंख्यक समाज के लिए एक भी काम नहीं किया है.”

    Advertisement

    जेडीयू नेता ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं जाने दीजिए और उन्हें वोट देने दीजिए, क्योंकि हम सरकार में हैं और हमारा फर्ज लोगों के विकास के लिए काम करना है. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आगे कहा, “हम अति पिछड़े वर्ग के लोगों को सावधान करना चाहते हैं, क्योंकि नीतीश कुमार ने उनके लिए काम किया है, मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो उन्हें भ्रमित करने, उनको जात और अलग समाज में बांटने का काम कर रहे हैं.”

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Health and Fitness: वैज्ञानिकों ने बताया, हमारे मस्तिष्क की शक्ति को कैसे बढ़ाती है नींद

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments