Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सBihar Politics: जेडीयू ने सुशील मोदी पर साधा निशाना, ललन सिंह ने...

    Bihar Politics: जेडीयू ने सुशील मोदी पर साधा निशाना, ललन सिंह ने याद दिलाए आंकड़े

    Bihar Politics: पटना: बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब से लोगों की मौत के बाद बीजेपी नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच, इस मामले को लेकर चौतरफा घिरी पार्टी जदयू के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह (Lalan Singh) ने आंकड़ों के जरिए बीजेपी नेता सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) पर निशाना साधा है. जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने सोमवार को सुशील मोदी को याद दिलाया कि बिहार में शराबबंदी को लेकर मानव श्रृंखला बनाई गई, जो एक विश्व रिकॉर्ड है.

    ललन सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “सुशील मोदी जी, जहरीली शराब बनाना और पिलाना एक आपराधिक प्रवृत्ति है जो अपराध की श्रेणी में आता है. यह सिर्फ सारण की घटना नहीं है, पूरे देश की घटनाएं हैं.” उन्होंने एक समाचार पत्र की कटिंग शेयर करते हुए आगे लिखा कि कुछ बोलने से पहले देशभर का आंकड़ा देखिए. भाजपा सहित पूरा बिहार मानव श्रृंखला बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था, ध्यान है न.

    जेडीयू नेता ने जिस आंकड़े का हवाला दिया है, उसके मुताबिक, 2016 से लेकर 2021 तक 6 वर्ष की अवधि में नकली शराब ने भारत में हजारों लोगों की जान ली है. सबसे अधिक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 1322 मौत इस दरम्यान हुई है, जबकि कर्नाटक (Karnataka) में 1013 और बिहार (Bihar) में मात्र 23 मौत हुई है. बीजेपी के नेता सुशील मोदी जहरीली शराब से हुई मौत के बाद सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार में 2016 से शराबबंदी है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Bihar: शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी विधानसभा में जोरदार हंगामा, शराब कांड में मुआवजे की मांग

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments