Bihar Politics: पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार को बड़ा झटका लगा है. जीतन राम मांझी के पुत्र और कैबिनेट मंत्री संतोष कुमार सुमन ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. संतोष कुमार सुमन नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले बिहार मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री थे. बताया जा रहा है कि वित्तमंत्री विजय चौधरी से मुलाकात के बाद संतोष सुमन ने इस्तीफा दिया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी इस्तीफे की पुष्टि की है. पार्टी ने बताया कि जदयू की तरफ से लगातार हम पार्टी के विलय का दबाव बनाया जा रहा था.
संतोष कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) का जदयू में विलय करने के लिए उनके पिता मांझी पर दबाव बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें जदयू में विलय के लिए मजबूर किया जा रहा था.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य के सत्तारूढ़ ‘महागठबंधन’ में जूनियर पार्टनर हम के लिए शुक्रवार को कम से कम पांच सीटों की मांग की. संतोष कुमार सुमन, जो हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, ने भी पिछले हफ्ते कहा था कि पार्टी बिहार में 40 लोकसभा सीटों में से 5 से कम की पेशकश पर सहमत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें- Bihar: जदयू ने सम्राट चौधरी की डिग्री पर उठाए सवाल, 72 घंटे में मांगा जवाब