Bihar Politics: पटना: राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान पर जदयू ने राजद अध्यक्ष को आईना दिखाया है. जदयू ने लालू प्रसाद से सवाल पूछा है कि जब आपके बड़े भाई का निधन हुआ था, तब तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने मुंडन क्यों नहीं कराया था? जदयू के प्रवक्ता और बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने शनिवार को तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की पुरानी तस्वीरें जारी करते हुए पूछा है कि अब लालू यादव किस मुंह से ‘हिंदू धर्म का सर्टिफिकेट’ बांटेंगे.
नीरज कुमार ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, “26 मार्च 2021 को लालू यादव के भाई महावीर यादव का निधन हुआ था. लालू यादव के दोनों पुत्र तेजस्वी यादव व तेजप्रताप यादव शव यात्रा में शामिल हुए, लेकिन 7 अप्रैल और 9 अप्रैल को जारी तस्वीर में दोनों बाल मुंडवाए नहीं दिख रहे.”
माननीय लालू प्रसाद जी !
अब किस मुंह से हिंदू धर्म का प्रमाण पत्र बांटियेगा ?@AmitShah @JPNadda @narendramodi @samrat4bjp @VijayKrSinhaBih @girirajsinghbjp @BJP4Bihar @BJP4India pic.twitter.com/iKdG2Sma3h— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) March 9, 2024
नीरज कुमार ने आगे सवाल करते हुए कहा कि अब किस मुंह से लालू प्रसाद आप हिंदू धर्म का सर्टिफिकेट बांटिएगा. उन्होंने लालू प्रसाद से कहा कि अब आप ही बताइए कि आपके दोनों पुत्र हिंदू धर्म मानते हैं या नहीं? बता दें कि लालू प्रसाद ने हाल ही में पटना की एक रैली में प्रधानमंत्री के परिवार को लेकर सवाल उठाए थे.
(इनपुट-आईएएनएस)
यह भी पढ़ें- विपक्षी खेमे के विधायकों ने बदला पाला, गिरिराज बोले- ‘खेला’ करने वालों के घर में ही हो रहा ‘खेला’