Bihar Politics: पटना: विपक्षी गठबंधन से विधायकों के पाला बदलने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा कि खेला करने वालों के घर में ही खेला हो रहा है. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इतनी बढ़ती जा रही है कि विपक्ष की डूबती नाव पर से सब भाग रहे हैं. भाजपा के ‘फायरब्रांड’ नेता माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में सत्ता गंवाने के बाद ये ‘बेचैन भारत’ हो गए हैं. ये उसी समय से एनडीए को तोड़ने और खेला होने की बात कह रहे थे.
गिरिराज सिंह ने कहा, “अब खेला करने वालों के घर में ही खेला हो रहा है. अब इनकी विश्वसनीयता कम हो रही है. यह इसी का परिचायक है.” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अखिलेश यादव की पार्टी हो, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार हो या बिहार की घटना हो, खेला करने वालों के घर में ही खेला हो रहा है.
गौरतलब है कि बिहार में विपक्षी खेमे को एक बार फिर झटका लगा है. कांग्रेस के दो विधायक मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरभ व राजद की विधायक संगीता कुमारी भाजपा के साथ चली गई हैं. अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि कांग्रेस के कई और विधायक भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं. कहा यहां तक जा रहा है कि इन विधायकों की नाराजगी पहले से थी.
(इनपुट-आईएएनएस)
यह भी पढ़ें- तेजस्वी का स्वागत करता दिखा शार्प शूटर, भाजपा ने कहा- ‘राजद की स्थिति नए लेबल में पुरानी शराब जैसी’