Sunday, October 20, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सBihar Politics: नीतीश बोले- मर जाना कबूल लेकिन भाजपा के साथ नहीं...

    Bihar Politics: नीतीश बोले- मर जाना कबूल लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा

    Bihar Politics: पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ फिर से गठबंधन की संभावना को सोमवार को खारिज करते हुए कहा कि वह अपने पूर्व सहयोगी दल के साथ ‘‘हाथ मिलाने के बजाय मरना पसंद करेंगे.’’ महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर जनता दल (यूनाइटेड) के नेता ने भाजपा को यह भी याद दिलाया कि गठबंधन में रहते हुए उसे मुस्लिमों समेत उनके सभी समर्थकों के वोट मिलते थे जो भाजपा की हिंदुत्व की विचारधारा को लेकर हमेशा ‘‘सतर्क’’ रहे हैं.

    नीतीश ने भाजपा के उस दावे की भी खिल्ली उड़ायी कि उसे राज्य में अगले साल आम चुनावों में 40 लोकसभा सीटों में से 36 सीटें मिलेंगी. कुमार ने दोहराया कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व उनके पिता लालू प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार के ‘‘निराधार’’ आरोपों के बाद 2017 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में उनकी वापसी एक ‘‘भूल’’ थी.

    इधर, सीएम नीतीश के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, ”आप तो कहते थे मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे, फिरभी आपने बीजेपी के साथ गठबंधन किया. भाजपा ने पिता के समान आपको कंधे पर बैठाकर सीएम बनाया. अभी आप जिसके कंधे पर हैं, उसको भी भाजपा ने ही बनाया. 2024 में आपको कितनी सीटें मिलेंगी यह सबको पता है. आपको एक भी सीट हासिल नहीं होगी.”

    (इनपुट:पीटीआई-भाषा)

    ये भी पढ़ें- Bihar Crime: इंजीनियर की नौकरी छोड़ बना शराब तस्कर, बीबीए कर चुके दोस्त के साथ गिरफ्तार

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments