Sunday, April 6, 2025
spot_img
Homeपॉलिटिक्सBihar Politics: दंगों की आग में जल रहा बिहार, CM नीतीश कर...

Bihar Politics: दंगों की आग में जल रहा बिहार, CM नीतीश कर रहे इफ्तार

Bihar Politics: पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज, शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस इफ्तार पार्टी में राज्यपाल सहित तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया. पार्टी में जदयू समेत कई दलों के नेता शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से बीजेपी नेताओं को भी इस इफ्तार पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया गया था. हालांकि, बीजेपी ने इफ्तार पार्टी का साफ तौर पर बहिष्कार करते हुए जाने से मना कर दिया.

बता दें कि सीएम नीतीश ने रमजान के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन रखा है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य दंगों की आग में जल रहा है. बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है और सीएम नीतीश कुमार इफ्तार पार्टी दे रहे हैं. ऐसी इफ्तार पार्टी में हम शामिल नहीं हो सकते हैं.

वहीं, 9 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद की ओर से भी इफ्तार का आयोजन किया जाना है. इस संबंध में राजद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जानकारी साझा की है. गौरतलब है कि रामनवमी पर नालंदा और सासाराम के कई इलाकों में हिंसा हुई थी. फिलहाल इन इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है. इस हिंसा को लेकर बीजेपी नीतीश सरकार पर आक्रामक है. ऐसे में, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

यह भी पढ़ें- AES in Bihar: गर्मी बढ़ते ही अस्पताल पहुंचने लगे चमकी बुखार के मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments