Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सBihar Politics: बीमा भारती के बागी तेवर पर सीएम नीतीश की दो...

    Bihar Politics: बीमा भारती के बागी तेवर पर सीएम नीतीश की दो टूक, कहा- जहां जाना है जा सकती हैं

    Politics in Bihar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जेडीयू एमएलए बीमा भारती (JDU MLA Bima Bharti) के मंत्री लेशी सिंह को लेकर दिए गए बयान को गलत ठहराया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि बीमा भारती भूल गई हैं कि उन्हें भी दो बार मिनिस्टर बनाया जा चुका है. पार्टी उन्हें समझाने की कोशिश करेगी, यदि वे नहीं मानीं तो जहां जाना चाहती हैं वहां जा सकती हैं.

    नीतीश कुमार ने कहा कि मंत्रिमंडल में सीमित जगह होती है और सभी को मंत्री नहीं बनाया जा सकता है. बता दें कि बीमा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेशी सिंह (Leshi Singh) को बर्खास्त करने की मांग की थी. ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने इस्तीफा देने की धमकी भी दी.

    सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव से मिलने पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बीमा भारती के बयान और बागी तेवर को लेकर उन्हें खरी-खरी सुनाई. नीतीश कुमार ने कहा कि बीमा भारती ने जो भी बयान दिया है वो बिल्कुल गलत है. मुझे आश्चर्य है कि वो ऐसे बयान कैसे दे सकती हैं.

    मुख्यमंत्री नीतीश (CM Nitish Kumar) ने रूपौली से जदयू विधायक बीमा भारती को लेकर कहा कि यदि वह समझाने पर भी नहीं समझेंगी और कहीं जाना चाहती हैं तो इस बारे में विचार कर सकती हैं. हालांकि, सीएम ने यह भी कहा कि मैं उनसे मिलूंगा और इस पर उनसे चर्चा करूंगा. पार्टी ने उन्हें भी मौका दिया है, उन्हें 2014 और 2019 में दो बार मंत्री बनाया जा चुका है.

    ये भी पढ़ें- BJP ने किया संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति में बदलाव, जानें कौन हुए बाहर और किन्हें मिली जगह

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments