पटना: अभी तक बिहार की राजनीति में एक कृष्ण (Krishna) और एक अर्जुन (Arjun) की बात होती थी. लेकिन अब राजद व जदयू के महागठबंधन में दो अर्जुन व दो कृष्ण हो गए हैं. दरअसल, JDU के एक पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को अर्जुन और पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) को कृष्ण दिखाया गया है. इससे पहले, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में भी लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव खुद काे कृष्ण तो छोटे भाई तेजस्वी यादव को अर्जुन बताते रहे हैं.
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को देखते हुए नीतीश कुमार की विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों के बीच जदयू ने एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में कृष्ण और अर्जुन के रूप में अध्यक्ष ललन सिंह और सीएम नीतीश कुमार को दिखाया गया है. इस पोस्टर के माध्यम से JDU का स्पष्ट संदेश है कि 2024 के लोकसभा चुनाव की लड़ाई बिहार से प्रारंभ हो चुकी है. पोस्टर में अर्जुन के रूप में मुख्य याेद्धा सीएम नीतीश कुमार को तो उनके सारथी के रूप में कृष्ण की भूमिका में ललन सिंह को दिखाया गया है.
पोस्टर में नीतीश कुमार हाथों में तीर-धनुष उठाए दिखाए गए हैं. बता दें कि इससे पहले जनता दल यूनाइटेड ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताते हुए पटना स्थित पार्टी कार्यालय में पोस्टर लगाए थे. वहीं, अब नीतीश कुमार को अर्जुन और ललन सिंह को कृष्ण बताते हुए पोस्टर के जरिये पार्टी ने फिर बड़ा संदेश दिया है.
जदयू के इस पोस्टर पर बिहार में राजनीति गर्म हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि महाभारत में कृष्ण और अर्जुन अत्याचार के खिलाफ खड़े थे, लेकिन JDU के अर्जुन और कृष्ण अन्याय और अत्याचार करने वालों के साथ हैं. इनकी असलियत का पता बहुत जल्द ही चल जाएगा. वहीं, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह पोस्टर पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को प्रकट करता है.