Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सबीजेपी ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- गांधी मैदान का ही...

    बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- गांधी मैदान का ही 10 चक्कर लगाकर दिखाएं

    Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद दिल्ली तक पदयात्रा को टाल दिया है. लेकिन, उनके पदयात्रा के ऐलान पर बीजेपी नेता लगातार तंज कस रहे हैं. इससे पहले, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा था कि पैदल चलना सेहत के लिए अच्छा है. वहीं, अब बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने चुटकी लेते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव जिस शाही माहौल में पले-बढ़े हैं, वह इंसान को कोमल बनाता है.

    पदयात्रा की घोषणा सिर्फ राजनीतिक स्टंट
    बीजेपी नेता ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के नेता अगर अपने आवास के सामने मुख्यमंत्री आवास तक पैदल नहीं जाते हैं तो दिल्ली तक कैसे जाएंगे? तेजस्वी यादव अगर गांधी मैदान के सिर्फ 10 चक्कर पैदल ही लगा दें तो लोग मान लेंगे कि वो चलकर दिल्ली तक जा सकते हैं. राजीव रंजन ने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट है. इसका सीरियस पॉलिटिक्स से कोई लेना-देना नहीं है.

    संजय जायसवाल ने भी तेजस्वी पर कसा था तंज
    इससे पहले, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा था कि तेजस्वी बिहार से दिल्ली तक पदयात्रा करना चाहते हैं तो अच्छी बात है. इससे तेजस्वी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. वहीं, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष के नेता ने सीएम से मिलने के लिए समय मांगा और समय नहीं दिया जाता तो अफसोस की बात होती. लेकिन मुख्यमंत्री ने तेजस्वी को टाइम दिया है, यह अच्छी बात है.

    तेजस्वी ने सीएम को दिया था 72 घंटे का अल्टीमेटम
    बता दें कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि विधानसभा चुनाव में जब उन्हें हार का सामना करना पड़ा, तब भी नेता प्रतिपक्ष ने कई यात्राओं का आह्वान किया था, लेकिन वो यात्रा कहीं नजर नहीं आई. दरअसल मंगलवार को तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि सीएम जाति जनगणना पर अपना स्टैंड क्लियर करें. साथ ही, उन्होंने सीएम से मिलने का समय मांगा था, जिसके बाद बुधवार को तेजस्वी यादव की नीतीश कुमार से मुलाकात हुई थी.

    ये भी पढ़ें- बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा, जानिए डिटेल शेड्यूल

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments