Bihar Politics: पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच सियासी पारा गर्म है. शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस के नफरती ग्रंथ वाले बयान से महागठबंधन पर आक्रामक हुई बीजेपी को सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ एक नया मुद्दा मिल गया है. ताजा मामला जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल के उस बयान को लेकर है, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार का सबसे दमदार नेता बताया है.
भाजपा नेता निखिल आनंद ने जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल के बयान के बहाने नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है. बीजेपी नेता ने राजद नेताओं के उन बयानों की याद दिलाई है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटू राम की उपाधि दी गई थी. अब बीजेपी ने नीतीश को गोदीलाल की उपाधि दे दी है.
निखिल आनंद ने ट्वीट कर कहा, “यही यूटर्न तो बिहार का सबसे बड़ा प्रॉब्लम है. भाजपा ने कन्हैयालाल बनाया था अब राजद के गोदीलाल बन गए हैं. पहले बिहार के मुख्यमंत्री थे और अब लगता है ये हम सबको ही नहीं, बिहार की जनता को भी मूर्ख समझ रहे हैं.”
यही यूटर्न तो बिहार का सबसे बड़ा प्रॉब्लम है।
भाजपा ने कन्हैयालाल बनाया था अब राजद के गोदीलाल बन गए हैं।
पहले बिहार के मुख्यमंत्री थे और अब लगता है ये हम सबको ही नहीं बिहार की जनता को भी मूर्ख समझ रहे हैं।
जदयू के लोग अब चौराहे पर होंगे उससे पहले कुछ इधर आएंगे कुछ उधर जाएंगे। https://t.co/GLh2Jea9Jz
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) January 17, 2023
बीजेपी नेता निखिल आनंद ने जेडीयू में टूट का भी दावा किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि जदयू के लोग अब चौराहे पर होंगे, उससे पहले कुछ इधर आएंगे और कुछ उधर जाएंगे. भाजपा प्रवक्ता के इन बयानों से बिहार की राजनीति और अधिक गर्म हो सकती है और सियासी भूचाल आ सकता है.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से शाहनवाज हुसैन को झटका, दुष्कर्म के मामले में याचिका खारिज