Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सBihar Politics: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' का संदेश...

    Bihar Politics: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का संदेश लिखा झोला वितरित किया

    Bihar Politics: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में छठ महापर्व के मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने छठ व्रतियों को प्रसाद और अन्य सामग्रियों के साथ ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का संदेश लिखा हुआ झोला वितरित किया. इस झोले पर एक ओर जहां ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ लिखा है, वहीं दूसरी ओर ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ का नारा अंकित है. बजरंग दल के कोषाध्यक्ष गौरव कुमार ने इस अभियान को हिंदू समाज को एकजुट करने का प्रयास बताया है. उन्होंने कहा कि हम छठ व्रतियों के माध्यम से पूरे हिंदू समाज को एकजुट होने का संदेश देना चाहते हैं.

    बजरंग दल के कार्यकर्ता सौरभ कुमार ने बताया कि यह अभियान सभी छठ व्रतियों तक पहुंचाने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिंदुओं पर दबाव बढ़ रहा है, इसलिए हिंदू समाज का जागना आवश्यक है. हमें अपनी धार्मिक स्वतंत्रता के लिए किसी से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए. उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान अनुमति लेने की प्रक्रिया का उदाहरण देते हुए अपनी बात रखी. उन्होंने यह भी कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के आदर्शों पर चल रहे हैं.

    Advertisement

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिया हुआ नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ काफी चर्चित हो रहा है. इस कारण बिहार सहित कई राज्यों की सियासत गर्म है. बीते दिनों मुंबई के कई इलाकों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर और ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ संदेश वाले पोस्टर लगाए गए. इन पोस्टर में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे’ के संदेश लिखे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में एक कार्यक्रम में कहा था कि आप देख रहे हैं बांग्लादेश में क्या हो रहा है? वे गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए. बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा पर पहुंचेंगे. इसके बाद यह स्लोगन काफी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Bihar News: फिजी से पांच पीढ़ी बाद बक्सर लौटे वंशज, परिजन हुए भावुक

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments