Politics in Bihar: बिहार में राजनीतिक तूफान के बीच लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को दावा किया कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे. मध्यावधि चुनाव किसी भी समय हो सकता है. चिराग ने कहा, “इस समय कोई नहीं जानता कि बिहार में क्या होने वाला है. भले ही नीतीश कुमार महागठबंधन के नेताओं के साथ बातचीत के बाद अपनी सीट सुरक्षित करने में कामयाब रहें, फिर भी वह 2025 तक अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे. महागठबंधन के नेता अति महत्वाकांक्षी हैं, जिस कारण मध्यावधि विधानसभा चुनाव होने की पूरी संभावना है.”
चिराग ने कहा, “नीतीश फिलहाल पल्टीमार योजना लागू करेंगे और मुख्यमंत्री की कुर्सी सुरक्षित कर लेंगे.” जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा इस्तेमाल किए गए ‘चिराग मॉडल’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पासवान ने कहा कि चिराग मॉडल राज्य के विकास के लिए है. चिराग ने कहा, “हम ‘बिहार पहले’ में विश्वास करते हैं. नीतीश मॉडल क्या होगा? नीतीश मॉडल बेरोजगारी, बाढ़, सूखा, अपराध, भ्रष्टाचार, शराब त्रासदी आदि के लिए है. जद-यू नेताओं को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या है नीतीश मॉडल.”
वहीं, बिहार में जनता दल यूनाइटेड और भाजपा गठबंधन के बीच दरार को लेकर आ रही खबरों को खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री व बिहार के बक्सर से भाजपा लोकसभा सांसद अश्विनी चौबे ने दावा किया कि बिहार के विकास और एनडीए गठबंधन को बनाए रखने के लिए भाजपा हर कुर्बानी देने को तैयार है. उन्होंने भाजपा पर लगाए जा रहे तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया. संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार के विकास और सर्वधर्म समभाव के लिए भाजपा ने कुर्बानी देकर राज्य में एनडीए को बचाया है और आगे भी हर तरह की कुर्बानी देकर एनडीए को बचाएंगे.
केंद्रीय मंत्री ने बिहार में गठबंधन टूटने को अफवाह बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के नेता हैं, मुख्यमंत्री हैं और आगे भी बने रहेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि अफवाहों का बाजार गर्म है और भाजपा इस तरह के अफवाहों पर विश्वास नहीं करती है. क्या बिहार में अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के मुख्यमंत्री हैं तो भाजपा के मुख्यमंत्री बनने का सवाल कहां से आता है? उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री हैं और गठबंधन बरकरार रखने के लिए भाजपा हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार है.
(इनपुट-आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में बड़े उलटफेर की संभावना, CM नीतीश फिर मार सकते हैं पलटी