Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सBihar Politics: चंपारण में गरजे अमित शाह, कहा- नीतीश कुमार के लिए...

    Bihar Politics: चंपारण में गरजे अमित शाह, कहा- नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद

    Bihar Politics: लौरिया: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद की अपनी महत्वाकांक्षाओं को साकार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ छोड़कर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन किया है. पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि जदयू नेता ने बिहार को फिर से ‘जंगलराज’ में धकेल दिया है. भाजपा बिहार में पूर्ववर्ती कांग्रेस-राजद के नेतृत्व वाले शासन को ‘‘जंगलराज’’ का दोषी ठहराती रही है.

    गृहमंत्री ने कहा, ‘‘आया राम, गया राम अब बहुत हुआ, पार्टी के दरवाजे अब नीतीश कुमार के लिए हमेशा के लिए बंद हो गए हैं.’’ वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए शाह ने पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के जदयू की तुलना में कहीं अधिक सीटें जीतने की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश को एक और कार्यकाल के लिए समर्थन देने का अपना वादा निभाया था. भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले गृहमंत्री ने कहा, ‘‘नीतीश और लालू बिहार को पिछड़ेपन के भंवर से बाहर नहीं निकाल सकते. अब समय आ गया है कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में अपनी सरकार बनाए. अगले लोकसभा चुनाव में इसे साबित कर दिखाएंगे.’’

    लगभग आधे घंटे के अपने भाषण में शाह ने कथित ‘जनसांख्यिकीय असंतुलन’ और इसे ठीक करने के मोदी सरकार के संकल्प के अलावा सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट हवाई हमले, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगाने जैसे साहसिक कदमों का जिक्र किया.

    (इनपुट:पीटीआई-भाषा)

    ये भी पढ़ें- BOI PO Recruitment 2023: पीओ रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, फटाफट करें अप्लाई

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments