BPSSC SI PET 2024: पटना: बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने विज्ञापन संख्या- 02/2023 के तहत गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) के पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का परिणाम 15 मार्च 2024 को घोषित किया था. जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में हिस्सा लेना होगा. पीईटी का आयोजन जून माह के दूसरे सप्ताह में पटना में किया जाएगा. इस संबंध में आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक सूचना जारी की है. bpssc.bih.nic.in पर विजिट कर उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड पर ये है जानकारी
शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 29 मई 2024 को जारी किए जाएंगे. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग ने स्पष्ट किया है कि डाक द्वारा एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा. डिटेल जानकारी के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस चेक कर सकते हैं.
ऐसे तैयार होगी मेरिट लिस्ट
बता दें कि जिन अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी, उनके लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया. मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के दौर से गुजरना होगा. फाइनल मेरिट लिस्ट अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. इस भर्ती के माध्यम से कुल 1275 पदों को भरा जाना है.
यह भी पढ़ें- Utility News: गर्मी में शुरू हो गई है बिजली बिल की टेंशन? इन उपायों से करें खपत में कमी