Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारPanchayat By Election 2023: बिहार में पंचायत उपचुनाव का ऐलान, चेक करें...

    Panchayat By Election 2023: बिहार में पंचायत उपचुनाव का ऐलान, चेक करें पूरा शेड्यूल

    Panchayat By Election 2023: पटना: बिहार पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई. राज्य में पंचायत उपचुनाव के लिए 25 मई को मतदान होगा. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है. कुल 3522 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे. जिसमें जिला परिषद सदस्य के 7, पंचायत समिति सदस्य के 44, ग्राम पंचायत मुखिया के 50, ग्राम कचहरी सरपंच के 55, ग्राम पंचायत सदस्य के 556 और ग्राम कचहरी पंच के 2810 पद शामिल हैं.

    अधिसूचना जारी होने के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. पंचायत उपचुनाव के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार, 2 मई को सूचना का प्रकाशन होगा. नामांकन प्रक्रिया 3 मई से शुरू होगी और 9 मई तक पूरी की जाएगी. जबकि, नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 10 से 12 मई तक होगी. नाम वापसी की आखिरी तारीख 15 मई है. 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. 27 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना की जाएगी.

    राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, बुधवार 26 अप्रैल से ही रिक्ति वाले निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो मतगणना के पश्चात विधिवत रूप से परिणाम घोषित होने तक प्रभावी रहेगी.

    यह भी पढ़ें- Bihar: ऑन ड्यूटी खैनी मलना दारोगा जी को पड़ गया महंगा, विभाग ने किया सस्पेंड

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments