Tuesday, December 3, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar: मनीष कश्यप के समर्थकों में आक्रोश, आगजनी कर किया सड़क जाम,...

    Bihar: मनीष कश्यप के समर्थकों में आक्रोश, आगजनी कर किया सड़क जाम, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

    Bihar News: बिहार में यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी से नाराज उसके समर्थकों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. कश्यप की रिहाई को लेकर युवकों ने सुगौली-रक्सौल मुख्य पथ के जनता चौक पर सड़क जाम कर दिया, जिससे करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा. इस दौरान मनीष के समर्थकों ने आगजनी शुरू कर दी और सरकार विरोधी नारेबाजी की. प्रदर्शन में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया.

    बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर कथित हमले के फर्जी वीडियो शेयर करने का आरोप है. ऐसे में, उसने पिछले हफ्ते सरेंडर कर दिया था. इसके बाद उसका वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह पुलिस की गाड़ी में रोते नजर आया. सड़क जाम करने के दौरान मनीष कश्यप के कई समर्थकों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद, तेजस्‍वी यादव मुर्दाबाद के पोस्‍टर दिखाए. वहीं, कई समर्थकों ने मनीष कश्‍यप जिंदाबाद की तख्‍ती दिखाते हुए उसकी रिहाई की मांग की.

    सड़क जाम की सूचना मिलते ही दल-बल के साथ मौके पर पुलिस पहुंच गई. वहीं, पुलिस टीम को देखते ही सड़क जाम करने वाले युवक वहां से फरार हो गए. सड़क जाम और आगजनी की घटना को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस के अनुसार, सड़क जाम करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनपर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.

    ये भी पढ़ें- पटना में बड़ा हादसा: ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से 4 महिला मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई घायल

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments