Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar: घर की कुर्की करने पहुंची पुलिस टीम तो यूट्यूबर मनीष कश्यप...

    Bihar: घर की कुर्की करने पहुंची पुलिस टीम तो यूट्यूबर मनीष कश्यप के ढ़ीले पड़े तेवर, किया सरेंडर

    Bihar News: पटना: तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों पर हमलों के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में बिहार पुलिस द्वारा वांछित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने शनिवार को पश्चिम चंपारण जिले के जगदीशपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने कश्यप और अन्य के खिलाफ तमिलनाडु में प्रवासियों की हत्या और पिटाई किए जाने के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में तीन मामले दर्ज किए थे.

    ईओयू ने कश्यप के चार बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी है. ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक नय्यर हसनैन खान ने बताया कि कश्यप दक्षिणी राज्य में श्रमिकों संबंधी फर्जी समाचार फैलाने के मामले में बिहार पुलिस और तमिलनाडु पुलिस द्वारा वांछित था और उसने गिरफ्तारी व अपने सामान की कुर्की के डर से शनिवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस टीम शनिवार सुबह यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर कुर्की करने पहुंची थी, जिसके बाद आरोपी ने सरेंडर किया. पुलिस ने मनीष कश्यप के घर के एक-एक सामान को जब्त कर लिया.

    पुलिस ने कश्यप के घर के दरवाजे और खिड़कियां भी उखाड़ ली. उन्होंने बताया कि पटना और चंपारण पुलिस के अलावा ईओयू द्वारा गठित छह दल शुक्रवार से उसके ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रहे थे. मनीष कश्यप के खिलाफ ट्विटर पर खुद की गिरफ्तारी का झूठा पोस्ट साझा करने का भी आरोप है. ईओयू ने बताया कि गिरफ्तारी और अन्य कानूनी कार्रवाई की आशंका से उसने शनिवार को बेतिया के जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.

    ईओयू ने 6 मार्च को इस मामले में पहली प्राथमिकी दर्ज की थी और कश्यप समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. ईओयू के अधिकारी इस मामले में जमुई से अमन कुमार नामक एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार कर चुके हैं. पहली प्राथमिकी में जिन लोगों के नाम हैं उनमें अमन कुमार, राकेश तिवारी, युवराज सिंह राजपूत और मनीष कश्यप शामिल हैं.

    अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे एस गंगवार ने पिछले सप्ताह बताया था कि ईओयू द्वारा की गई जांच से पता चला है कि तमिलनाडु में प्रवासियों की हत्या किए जाने और उन्हें पीटे जाने के 30 फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए गए थे, जिससे बिहार के प्रवासी श्रमिकों को घबराहट में तमिलनाडु से पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

    (इनपुट:पीटीआई-भाषा)

    ये भी पढ़ें- BSEB Inter Result 2023: आज जारी हो सकती है बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की ऑफिशियल डेट

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments