Monday, October 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar Flood: गंगा, कोसी के जलस्तर ने बढ़ाई चिंता, निचले इलाकों में...

    Bihar Flood: गंगा, कोसी के जलस्तर ने बढ़ाई चिंता, निचले इलाकों में चढ़ा बाढ़ का पानी

    पटना: बिहार में गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद गंगा के किनारे क्षेत्रों में परेशानी बढ़ गई है. निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जल संसाधन विभाग के मुताबिक, रविवार को बिहार में गंगा बक्सर से लेकर पटना तक खतरे के निशान को पार कर चुकी है. विभाग के मुताबिक गंगा नदी पटना के गांधीघाट, हाथीदह, भागलपुर के कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी.

    गंगा के जलस्तर में अगले तीन दिनों तक वृद्धि जारी रहने का अनुमान
    इधर, मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को बिहार के सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. संभावना है कि गंगा के जलस्तर में अगले तीन दिनों तक वृद्धि जारी रहेगी. बिहार की अन्य प्रमुख नदियों में कोसी नदी सुपौल के बसुआ और कटिहार के कुरसेला में और बागमती सीतामढ़ी के सोनाखान में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बूढ़ी गंडक खगड़िया में खतरे के निशान को पार कर गई है.

    पटना जिला प्रशासन ने पदाधिकारियों को किया अलर्ट
    इस बीच, गंगा के जलस्तर में वृद्धि से बाढ़ की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए पटना जिला प्रशासन ने मनेर, दानापुर, पटना सदर, फतुहा, बख्तियारपुर से लेकर मोकामा तक सभी पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. पटना जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक बचाव-राहत कार्य के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.

    ग्रामीण इलाके के लोग पशुओं को लेकर अधिक परेशान
    बताया गया कि दियारा क्षेत्र में बाढ़ से घिरने की स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए सरकारी और निजी नाव के अलावा खाद्य सामग्री और पशुचारा का प्रबंध कर लिया गया है. गंगा के दियारा क्षेत्रों के नकटा दियारा इलाके के गांव की सड़कों पर पानी आ गया है. पशुओं को लेकर ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा परेशान हैं. रामपुर, हुलसी टोला, भवानी टोला का शहरी इलाके से संपर्क टूट गया है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Twin Towers Demolition: ट्विन टावर्स विध्वंस दस्ते ने शुरू किया मलबे का सर्वेक्षण

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments