Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारNIA Raid in Bihar: नेता प्रतिपक्ष ने कहा- चंद 'जयचंदों' के कारण...

    NIA Raid in Bihar: नेता प्रतिपक्ष ने कहा- चंद ‘जयचंदों’ के कारण बिहार में फलफूल रहे आतंकवादी

    पटना: बिहार के सीमांचल क्षेत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली से पहले, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यालयों पर छापेमारी की. इस बीच, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में चंद जयचंदों के कारण आतंकवादी संगठन फलफूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार का भाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश में आगमन हो गया और इतने बड़े षडयंत्र का पर्दाफाश हो गया.

    बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सिन्हा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिहार में गुंडाराज स्थापित करने में आतंकवादी, अपराधी और भ्रष्टाचारियों का गठजोड़ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे संगठनों को संरक्षित और सुरक्षित करने के कारण बिहार पहले अपराध ग्रसित हुआ और अब आतंकवाद की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज बिहार का सुशासन गुंडाराज में तब्दील हो गया.

    सिन्हा ने कहा कि गौर करने वाली बात है कि सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग जो छोटी से छोटी बातों पर बयान देते हैं, लेकिन बिहार में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के भंडाफोड़ होने पर अपनी जुबान तक नहीं खोल पा रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि आज स्थिति है कि देश में होने वाली अधिकांश आतंकवादी घटनाओं के तार बिहार से जुड़ते हैं, लेकिन अब तक इसकी जिम्मेदारी तय नहीं हुई कि इन जड़ों को मजबूत करने में किसका योगदान है. उन्होंने पूछा है कि आखिर बिहार को बदनाम और लज्जित करने के लिए कौन जिम्मेदार है, क्या जिम्मेदारी तय नहीं होनी चाहिए.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- आतंकवाद पर सबसे बड़ा प्रहार: NIA और ED की 10 राज्यों में छापेमारी, PFI प्रमुख सहित 100 से अधिक गिरफ्तार

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments