Thursday, April 10, 2025
spot_img
Homeपॉलिटिक्सBihar: राबड़ी देवी का मूली उखाड़ते वीडियो वायरल, तेजस्वी ने 'मां' लिखकर...

Bihar: राबड़ी देवी का मूली उखाड़ते वीडियो वायरल, तेजस्वी ने ‘मां’ लिखकर किया रीपोस्ट

Bihar News: पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह मूली उखाड़ती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ‘मां‘ लिखकर पोस्ट किया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें वह खेत में जाते व मूली उखाड़ते देखी जा सकती हैं. मूली उखाड़कर वह अपने सहायकों को इसे गाय को खिलाने के लिए कहती हैं.

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए राबड़ी देवी ने लिखा, “जड़ों से जुड़ाव ही जीवन की सच्चाई और गहराई से वास्तविक परिचय कराता है. जड़ों से जुड़े़ रहना बंधन नहीं, असल जिंदगी है, मुक्ति व युक्ति है. जड़ से जुड़े पेड़ हमेशा पल्लवित, पुष्पित, छायादार, फलदार व गुलजार तथा जड़ से जुड़े इंसान जानकार, जानदार, शानदार, दिलदार, हकदार और वजनदार होते हैं.”

माना जा रहा है कि इस पोस्ट के जरिए राबड़ी देवी ने बिना किसी के नाम लिए राज्य सरकार को नसीहत दी है. इस वीडियो को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी शेयर किया है. उन्होंने ‘मां’ लिखकर इस वीडियो को शेयर किया है. गौरतलब है कि दो दिन पहले तेजस्वी ने गोशाला में जाने का वीडियो पोस्ट किया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

यह भी पढ़ें- जदयू का लालू पर वार, नीरज कुमार ने कहा- चाचा के निधन पर तेज, तेजस्वी ने क्यों नहीं कराया मुंडन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments