Friday, April 4, 2025
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar: नवादा में जबरदस्त धमाके से दहला इलाका, मलवे में तब्दील हुआ...

    Bihar: नवादा में जबरदस्त धमाके से दहला इलाका, मलवे में तब्दील हुआ घर, बम विस्फोट की आशंका

    Bihar News: बिहार के नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के एक मकान में जबदस्त धमाका हुआ, जिससे मकान का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस धमाके में हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. सोमवार को नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के एक घर से पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार और बम बरामद किए थे. पुलिस के मुताबिक, सोमवार की देर रात गोंदापुर इस्लामनगर मुहल्ले में एक खाली घर में विस्फोट हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल गया. बताया जाता है कि यह घर सफीक आलम का है और सभी परिवार रात एक विवाह समारोह में भाग लेने घर से बाहर गए हुए थे.

    घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना में घर का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. नगर थाना के प्रभारी प्रवीण कुमार ने मंगलवार को बताया कि घटनास्थल को सील कर दिया गया है. एफएसएल, डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है.

    पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह बम विस्फोट का मामला लग रहा है. प्रवीण कुमार ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के नरहट गांव में मंजूर आलम के घर और बाउंड्री के पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार और बम बरामद किए थे. इस मामले में मंजूर आलम सहित चार लोगों को गिरफ्ताार किया गया है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- CM योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, WhatsApp पर आया मैसेज

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments