Monday, September 23, 2024
spot_img
More
    Homeआपका जिलापटनाBihar: ऑन ड्यूटी खैनी मलना दारोगा जी को पड़ गया महंगा, विभाग...

    Bihar: ऑन ड्यूटी खैनी मलना दारोगा जी को पड़ गया महंगा, विभाग ने किया सस्पेंड

    Bihar News: पटना: बिहार में एक दारोगा जी को ऑन ड्यूटी खैनी मलना महंगा पड़ गया. खाकी वर्दी पहन, हाथों में चुनौटी लेकर खैनी रगड़ने के चक्कर में विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया. सोशल मीडिया पर सब-इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल होने के बाद डीएसपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की. अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

    दरअसल, दो-तीन दिनों पूर्व राजेंद्र नगर टर्मिनल में कार्यरत बुकिंग क्लर्क बबीता कुमारी और उनके कार्यालय कर्मियों में किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई थी. मामले की सूचना पर राजेंद्र नगर टर्मिनल जीआरपी में तैनात एएसआई नंदकिशोर प्रसाद मौके पर पहुंचे. इस दौरान वे हाथों में चुनौटी लेकर खैनी मलते फुल स्वैग में दिखे. दारोगा नंदकिशोर प्रसाद खैनी रगड़ते हुए ही दोनों पक्षों से बातचीत कर रहे थे और मामले को निपटाने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच, किसी ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद, वीडियो वायरल हो गया.

    यह मामला डीएसपी सुशांत कुमार चंचल तक पहुंच गया. इसके बाद, DSP ने जांच के आदेश दिए. प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाया गया. जिसके बाद, कार्रवाई करते हुए दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया. विभाग के इस एक्शन के बाद खैनी प्रेमी अन्य पुलिस अधिकारी चिंता में हैं.

    यह भी पढ़ें- Bihar: नवादा में जबरदस्त धमाके से दहला इलाका, मलवे में तब्दील हुआ घर, बम विस्फोट की आशंका

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments