Thursday, April 3, 2025
spot_img
More
    Homeएजुकेशनबिहार के सरकारी स्कूलों में छात्राओं के लिए स्पेशल क्लास, मानसिक तनाव...

    बिहार के सरकारी स्कूलों में छात्राओं के लिए स्पेशल क्लास, मानसिक तनाव दूर करने के लिए दिए जाएंगे टिप्स

    Bihar News: पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों में छात्राओं में मानसिक तनाव दूर करने और शारीरिक विकास के दौरान आने वाली परेशानियों की जानकारी देने के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इसके लिए चयनित शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में सप्ताह में एक दिन इससे जुड़ी कक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

    इसकी शुरूआत प्रखंड के तीन-तीन माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय से की जाएगी. इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में एक-एक शिक्षिका को मास्टर प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है, जो प्रखंड में अन्य शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित करेंगी. इसका उद्देश्य न केवल छात्राओं के शारीरिक विकास के दौरान आने वाले बदलाव की जानकारी देना है, बल्कि सरकारी स्कूल की छात्राएं किशोरावस्था पर खुलकर बात भी कर सके, यह भी समझना है.

    अधिकारी बताते हैं कि छात्राओं को समझाने के लिए कई छोटे वृत्तचित्र भी बनाए गए हैं. पटना जिला शिक्षा विभाग के एक अधिकारी बताते हैं कि पटना में मास्टर ट्रेनर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने बताया कि फरवरी तक प्रशिक्षण का काम पूरा होने की उम्मीद है और नए सत्र से ऐसी कक्षाएं आयोजित की जा सकेंगी.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- BPSC 68th CCE: बीपीएससी ने बढ़ाई वैकेंसी, अब इतने पदों पर होंगी भर्तियां

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments