Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar News: बारिश से बिहार की कई नदियां उफान पर, गांवों में...

    Bihar News: बारिश से बिहार की कई नदियां उफान पर, गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

    Bihar Flood: बिहार में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश ने हालात और खराब कर दिए हैं. राज्य में नदियां खतरे के निशान को पार कर कई जिलों के गांवों में प्रवेश कर गई हैं. कोसी, कमला बालन, गंडक, बागमती और महानंदा नदियां उफान पर हैं. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के अनुसार, बागमती ने बेनीबाद में 65 सेंटीमीटर, जयनगर में कमला बालन नदी ने 30 सेंटीमीटर और मधुबनी जिले के झंझारपुर में 51 सेंटीमीटर खतरे के निशान को पार कर लिया है.

    कोसी नदी खतरे के निशान से 134 सेंटीमीटर ऊपर
    सुपौल जिले के बसुआ में कोसी नदी खतरे के निशान से 134 सेंटीमीटर ऊपर और खगड़िया जिले के बलतारा में 37 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. किशनगंज के तैयबपुर और पूर्णिया जिले के ढ़ेगरा घाट में महानंदा नदी उफान पर है. अररिया में परमान नदी खतरे के निशान से 43 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.

    पिछले 24 घंटों में उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में औसतन 50 सेमी बारिश
    चूंकि बिहार तराई इलाका है, इसलिए नेपाल में भारी बारिश के कारण भी इन नदियों में पानी जमा हो जाता है. मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों में उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में औसतन 50 सेमी बारिश दर्ज की है. वाल्मीकि नगर में 68 सेमी, चनपटिया में 90 सेमी, समस्तीपुर में 84 सेमी, रोसेरा में 70 सेमी, डुमरियाघाट में 91 सेमी, खगड़िया में 54 सेमी और बेनीबाद में 68 सेमी बारिश हुई.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौत का सिलसिला, प्रशासन ने साधी चुप्पी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments