Bihar News: हाजीपुर: बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों पर बयानबाजी जारी है. इस बीच राज्य के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने लोगों को शरीर की ताकत (स्ट्रेंथ) बढ़ाने की सलाह दी है. हाजीपुर में उन्होंने कहा कि बिहार में अवैध रूप से शराब नहीं, बल्कि जहर आ रहा है, जिसे पीकर लोग मर रहे हैं. यह बिहार के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए शरीर की क्षमता बढ़ानी होगी, दौड़ना होगा, खेल गतिविधियों में अधिक हिस्सा लेना होगा.
एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि यदि यह प्रचार किया जाए कि शराब जहर है तो लोग इसे पीना बंद कर देंगे. शराब वैसे भी एक धीमा जहर है. इससे कई तरह के नुकसान होते हैं. शराब से किडनी डैमेज हो जाती है, ब्रेन डैमेज होता है.
गौरतलब है कि सारण जिले में संदिग्ध रूप से लगभग तीन दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. कहा जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. इन मौतों के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है. भाजपा शराबबंदी कानून की समीक्षा की मांग कर रही है.
(इनपुट-आईएएनएस)