Bihar Petrol Tanker Blast: बिहार के वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में बुधवार को वेल्डिंग कराने के दौरान पेट्रोल टैंकर में विस्फोट हो गया. इस घटना में टैंकर ड्राइवर, खलासी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इस बीच, पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोड़िया पुल के पास एक दुकान पर भारत पेट्रोलियम के एक टैंकर में रिसाव होने के बाद वेल्डिंग का काम किया जा रहा था. इसी दौरान टैंकर में विस्फोट हो गया, जिससे टैंकर के चालक, सह चालक व वेल्डिंग मैकेनिक की मौत हो गई.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाका इतना जोरदार था कि टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, फुटबॉल की तरह हवा में लोग उड़ गए. इस घटना में दो से तीन लोगों के घायल होने की भी खबर है. पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस टैंकर के मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है. इधर, आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया और हंगामा किया. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
(इनपुट-आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- BPSC कार्यालय के सामने अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, 67वीं पीटी रिजल्ट में धांधली का आरोप