Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारबिहार में अब Facebook के जरिये लोगों की शिकायत सुनेंगे जिलों के...

    बिहार में अब Facebook के जरिये लोगों की शिकायत सुनेंगे जिलों के SP, नहीं लगाने पड़ेंगे थाने के चक्कर

    Bihar News: पटना: बिहार में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक नई पहल शुरू की गई है. पुलिस मुख्यालय ने लोगों को शिकायत करने के लिए सीधे जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के दरवाजे खोल दिए हैं. बिहार के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के संबंधित पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को लोगों से सीधे संवाद करने के निर्देश दिए गए हैं. पीड़ित एसपी को अपनी समस्या बताएगा और निजात के लिए किए जाने वाले कार्यों की जानकारी लेगा व उनके निस्तारण के तरीके के बारे में बातचीत करेगा.

    पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, पहले चरण में पटना, दरभंगा, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, कटिहार, गोपालगंज जिलों में जन आधारित, तकनीकी आधारित थीम पर संवाद शुरू किया गया है. बताया जाता है कि इसकी सफलता के बाद अन्य जिलों में इसकी शुरुआत की जाएगी. वर्तमान में जन शिकायतों की सुनवाई को लेकर जिला से लेकर पुलिस मुख्यालय में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. इसमें दोपहर 12 से 1 बजे तक अब तकनीकी माध्यम से जन शिकायत सुनी जाएगी.

    फिलहाल यह सुविधा वीडियो कांफ्रेस और फेसबुक लाइव पर उपलब्ध है. जिन लोगों को फेसबुक का अनुभव नहीं है, वो वीसी के जरिए शिकायत दर्ज करेंगे. इसके लिए वे जिले में थाना या एसडीपीओ कार्यालय जाकर पहले रजिस्ट्रेशन कराएंगे. फिर उन्हें स्लॉट दिया जाएगा. जिस दिन का स्लॉट दिया जाएगा, उस दिन थाना आना होगा. उसके बाद वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से अपनी समस्याओं की जानकारी दे सकेंगे.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Bihar Crime: पति को पसंद नहीं थी सांवली पत्नी, बिजली का करंट लगाकर कर दी हत्या

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments