Bihar News: पटना: नीतीश सरकार ने बिहार की जनता को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा में घोषणा की कि उनकी सरकार बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगी और 13,114 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी. सीएम ने कहा, “हमारी कैबिनेट ने फैसला किया है कि हम बिहार के लोगों के लिए बिजली की दरों में वृद्धि नहीं होने देंगे और टैरिफ वही रहेंगे जो पिछले साल थे. उसके लिए हमने सब्सिडी को 8,895 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 13,114 करोड़ रुपये कर दिया है.”
नीतीश कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ‘गरीब राज्य’ होने के बावजूद बिहार से अधिक बिजली दर वसूल रही है. सीएम ने विधानसभा में एक बार फिर मांग उठाई की केंद्र सरकार समान बिजली दर का फॉर्मूला लागू करे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार जैसे गरीब राज्य को कई राज्यों से अधिक महंगी बिजली मिलती है. इनमें महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान जैसे समृद्ध राज्य शामिल हैं. नीतीश ने कहा कि राज्य की गरीब जनता पर बिहार सरकार की तरफ से बोझ डालने का कोई मतलब नहीं है और यही कारण है कि सब्सिडी को बढ़ाया गया है. सरकार उन राशि का वहन करेगी जो बिजली कंपनी की तरफ से बढ़ाई गई है.
नीतीश सरकार के इस फैसले से अभी बिहार की जनता पर बढ़ी हुई बिजली की दरों का कोई असर नहीं पड़ेगा. सीएम नीतीश कुमार के इस घोषणा के बाद स्पष्ट हो गया है कि बिहार में 1 अप्रैल से बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी नहीं होगी. गौरतलब है कि हाल ही में बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने ऊर्जा शुल्क में 24.1 प्रतिशत की वृद्धि का फैसला किया था और संशोधित दरों को 1 अप्रैल से विनियमित किया जाना था. लेकिन अब सरकार की घोषणा के बाद उपभोक्ताओं को अतिरिक्त बोझ नहीं उठाना पड़ेगा. नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए इसे जनता और किसानों के हित में लिया गया फैसला बताया.
यह भी पढ़ें- Bihar Board Matric Result 2023: घोषित हुआ मैट्रिक रिजल्ट, 81.04% परीक्षार्थी सफल